तालाब में तब्दील हुई इस जिले की सड़के, स्वस्छता की तरह गड्ढा मुक्त अभियान ने भी दिखाया ठेंगा

REPORT – LOKESH TRIPATHI

अमेठी।  देश और प्रदेश की सरकार सड़कों को लेकर भले ही संजीदा दिखाई पड़ रही हो। किंतु अमेठी में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। जबकि यहां पर बरसात भी नहीं हो रही है। उसके बावजूद सड़कों की स्थिति तालाब जैसी दिखाई पड़ रही है यहां पर सरकार के सड़क सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान तथा स्वच्छता अभियान दोनों को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

देश और प्रदेश की सरकार

आपको बता दें कि अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत लालगंज चौराहे से अलीगंज को जाने वाली सड़क परानीपुर गांव के पास जबरदस्त गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। जिसमें घरों से निकलता पानी नाली ना होने की वजह से उसी सड़कों पर इकट्ठा हो रहा है और सड़कें तालाब बन चुकी है।

जिस पर शासन – प्रशासन आंखें बंद कर चुपचाप बैठा हुआ है ।इधर से अधिकारी कर्मचारी आते जाते रहते हैं पर वह भी गाड़ी से बचाकर निकल जाते हैं पर कोई ध्यान नहीं देता है ।किंतु जब गांव के लोगों ने इसकी शिकायत सक्षम अधिकारियों से की तो भी उसके बाद कोई कार्रवाई  नहीं हो सकी।

कोर्ट का आदेश चिन्मयानंद प्रकरण में छात्रा और उसके परिवार को दे पुख्ता इंतजाम

इस रास्ते से लगभग 25 गांव का आना जाना बराबर बना रहता है और राहगीर इसमें गिरकर चोटिल होते हैं। तथा उनके कपड़े खराब हो जाया करते हैं पर लोग करें भी तो क्या रास्ता यही है इधर से आना जाना उनकी मजबूरी है।यह रोड खराब हो गया है और इसमें बड़ा सा गड्ढा हो गया नाली है नहीं और पानी निकलने की जगह नहीं है हम चाहते हैं कि नाली बन जाए और जब नाली बन जाएगी तो पानी निकल जाएगा इसकी शिकायत हमने दो-तीन बार की और दरखास्त भी दी थी।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉक्टर अजमल कादरी ने बताया कि जलभराव काफी दिन से है जब से बारिश शुरू हुई है तब से आज लगभग 3 महीने हो गया है आप समझ लीजिए कि यहां से आठ-दस गांव के लोग निकलते हैं और लालगंज चौराहे पर जाते हैं लोग इसमें गिर गिर कर आते जाते हैं कई लोग इसमें गिर चुके हैं हमने कई बार इसकी शिकायत मुसाफिरखाना के तहसीलदार से की है डीएम साहब आए थे उनसे भी शिकायत की गई है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है । मैं काम करवा लूंगा बनवा लूंगा प्रशासन लिख कर दे मैं उधर से नाली बनवा दूंगा। लेकिन प्रशासन सुन नहीं रहा हम चाहते हैं कि प्रशासन मदद करें और आकर बस बताएं कि कहां से बनवाना है क्योंकि यहां के लोग मुझे बनवाने नहीं दे रहे सब कह रहे हैं हमारा चक है हमारी जमीन है कोई काम करने नहीं दे रहा है।

बेखौफ माफिया दिल खोलकर कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब  

समस्या यह है कि सड़क नीचे हो गई है और घर ऊंचाई पर हो गया है इसलिए पूरा पानी भरा हुआ है यहां पर नाली नहीं है पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है बहुत गड्ढा हो गया है इसको बनना चाहिए पूरा रोड गड्ढा हो गया है इसमें 20 गांव का रास्ता है आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसके लिए हमने शिकायत भी किया था और तहसील में दरखास्त भी दिया था पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

उसमें पंचायत सेक्रेट्री से बात कर अति शीघ्र कार्य कराया जाएगा और नाली भी ठीक होगी तथा जैसा भी यथासंभव होगा उस कार्य को प्राथमिकता के तौर पर करा दिया जाएगा अब देखते हैं क्योंकि पंचायत समिति का कई बार स्थानांतरण हुआ बीच में कई लोग आए गए अब इसमें पंचायत समिति और प्रधान को बुलाकर देखते हैं कि क्या बजट है कभी-कभी बजट का भी अभाव रहता है या फिर कोई अन्य काम प्रशासनिक आ जाते हैं उसको भी किया जाता है लेकिन उस को प्राथमिकता के तौर पर करा दिया जाएगा।

इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी में सबसे खराब ने बताया कि पानी जो है जलजमाव की समस्या हो रही है नालियों के टूट जाने से तमाम तरह का हो दूध पैदा कर दिए जाने से जलजमाव की समस्या हो रही है इसके लिए संबंधित विकास विभाग को ग्राम पंचायत को एक पत्र लिखकर उन्हें उन्हें अवगत करा दूंगा कि वहां पर यह समस्या है नाली का जीर्णोद्धार करावे जिससे इस समस्या से बचा जा सके।

 

 

 

LIVE TV