भारी बारिश के चलते रोकी गयी बदरी-केदारनाथ यात्रा

भारी बारिशदेहरादून। उत्‍तराखंड में भारी बारिश जारी है। इस वजह से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। बारिश के चलते अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार करने वाली है। चमोली में भारी बारिश के चलते लामबगड़ में शुक्रवार देर शाम बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे सुबह खुला लेकिन भारी बारिश के चलते प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए हैं।

भारी बारिश के चलते अलकनंदा नदी पहुंची खतरे के निशान के पास

उधर बारिश से पाताल गंगा और पागलनाला में सड़क पर मलबा आ गया। बीआरओ की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। चोपता मार्ग के बाधित होने के चलते तीर्थयात्रियों को रुद्रप्रयाग से होकर जाने की सलाह दी गई है।

बारिश के चलते चमोली में अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियां खतरे के निशान के पास पहुंच गईं हैं। इसके साथ ही गाड-गदेरे उफान पर हैं। उधर रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक लगातार बारिश जारी है। दोपहर बाद लिनचोली में आवाजाही ठप होने पर प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी है।

LIVE TV