भारी बारिश के कारण लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना…

रिपोर्ट – अजय सिंह

सांबा – जिला सांबा में भारी बारिश होने की वजह से सांबा से सुम्ब ब्लाक  की ओर जाने वाला रास्ता कहीं जगह से कट गया, दोनों तरफ से  गाड़ियां रुक गई  और नाले का  पानी कम होने का इंतजार करने लगे सांबा से सुम्ब की ओर 45 से 50 के करीब गांव हैं जिनका संपर्क सांबा के साथ कई घंटे तक कटा रहा। वहीं मजबूरी हालत में फंसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार पहुंचे।

 

 

पुलिस ने दो शातिर लुटेरों समेत एक सोनार को किया गिरफ्तार, छानबीन में भारी मात्रा में सोना- चांदी बरामद

बतादें की स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बरसात में यही हाल होता है ज्ञात रहे उक्त सड़क का काम लगा हुआ है जिसमें कई छोटे-बड़े नाले पढ़ते हैं। वहीं स्थानीय सरपंच ने बताया कि इनका काम बड़ी धीमी गति से चल रहा है हम सरकार से गुजारिश करते हैं की इन कामों में तेजी लाई जाए ताकि यहां के लोगों को कोई दिक्कत ना उठानी पड़े है।

 

 

LIVE TV