पुलिस ने दो शातिर लुटेरों समेत एक सोनार को किया गिरफ्तार, छानबीन में भारी मात्रा में सोना- चांदी बरामद

रिपोर्ट-  अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। रायबरेली पुलिस ने दो शातिर लुटेरों व लूट का सामान खरीदने वाले एक सोनार को गिरफ्तार किया है पकड़े गए लुटेरे कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है।

पुलिस

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी  के जेवरात ,नकदी , 2 मोटरसाइकिले व 2 अवैध असलहों के साथ कई कारतुसे भी बरामद की है। पुलिस का मानना है कि इन अभियुक्तों के पकड़े जाने से जनपद वासियो को अब राहत मिलेगी।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन लोगो को गौर से देखिए इनका नाम अजय यादव, विक्रम सिंह व इंद्र कुमार है और ये शातिर लुटेरे है।

बीती 10 जून को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरस के पास इन बदमाशो ने एक दंपति को असलहों के दम पर लूट पाट की और फरार हो गए पर कहते है न कानून के हाथ बहुत लंबे होते है और इसी कहावत के आधार पर इन लुटेरों की भागते हुए तस्वीरे टोल प्लाज़ा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

जिसके आधार पर पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की तो ये शातिर लुटेरे  गस्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने जब इन आरोपियो से पूछ तांछ की तो पकड़े गए युवको ने न सिर्फ अपना जुर्म कबूल किया बल्कि इसके पहले बाइक लूट जैसी वारतात का भी खुलासा कर दिया।

पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर लूटी गई बाइक व सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और कई अवैध असलहे भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि अजय और विक्रम लूट की वारदात को लंबे समय से अंजाम दे रहे है और लुटे हुए सोने चांदी के आभूषणों को इंद्र कुमार की शॉप में बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक की माने तो इन लुटेरों के पकड़े जाने से क्षेत्र में अब भय का माहौल खत्म होगा।

 

 

 

LIVE TV