भारत में Paytm ने लॉन्च किया एक नया ऐप , जाने क्या है खास

नई दिल्ली : इस बार पेटीएम ने अपना एक नया ऐप लॉन्च किया है। जो खास कर पेटीएम की मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए डेडिकेटेड है , और इस ऐप को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तहत लॉन्च किया गया है।

 

PAYTM

जहां इस ऐप के जरिए कस्टमर्स को बेसिक बैंकिंग सर्विस का ऐक्सेस मिलेगा। लेकिन इससे पहले तक कस्टमर्स को प्राइमरी पेटीएम ऐप का ही सहारा लेना होता था।

 

Huawei ने लांच किया 32MP सेल्फी कैमरे के साथ ये धांसू फोन, देखें कीमत और खासियत…

बता दें की पेटीएम ने कहा है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स बैलेंस चेक कर पाएंगे। और साथ ही इसके अलावा डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट भी कर पाएंगे। वही यह कस्टमर्स को 24/7 सपोर्ट भी मिलेगा।

 

गौरतलब है कि पेटीएम ने 2017 में पेटीएम बैंकिंग की शुरुआत की थी। अब कंपनी के दावे के मुताबिक 43 मिलियन अकाउंट्स खोले गए हैं।

पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड्स की खासियत ये है कि ये कस्टमर्स को सिंगल क्लिक में इसे एनेबल डिसेबल करने का ऑप्शन देता है, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके हैं।

देखा जाये तो पेटीएम डेबिट कार्ड भी देती है और कंपनी के मुताबिक अब तक 20 लाख फिजिकल डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं. पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ सतीश कुमार गुप्ता ने कहा है, नया ऐप लाने का मकसद मैजूदा ऐप से इसके संचालन को अलग करना है। क्योंकि वो ऐप कई ग्रुप के कस्टमर्स के लिए है,  हालांकि पेटीएम पेमेंट बैंक अपने कस्टमर्स के लिए पुराने ऐप में भी सपोर्ट देना जारी रखेगा। यानी अगर कस्टमर्स चाहें तो उसे भी यूज कर सकते हैं और दोनों ऐप्स रहेंगे।

दरअसल पेटीएम पमेंट बैंक का नया ऐप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं और अगर आप चाहें तो इसे गूगल प्ले स्टोरे से डाउनलोड कर सकते हैं। जहां iOS यूजर्स के लिए ये ऐप कब जारी होगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

LIVE TV