Huawei ने लांच किया 32MP सेल्फी कैमरे के साथ ये धांसू फोन, देखें कीमत और खासियत…

नई दिल्ली। Huawei ने अपने Nova सीरीज के एक और स्मार्टफोन Huawei Nova 4e को लॉन्च किया है। बता दें, इस स्मार्टफोन में Vivo V15 Pro की तरह ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

 


Huawei ने अपने इस स्मार्टफोन में मुख्य तौर पर कैमरे पर फोकस किया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है।Huawei Nova 4e को Huawei Nova 4 की तरह ही चीन में लॉन्च किया गया है।

इसमें 6.15 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080×2312 पिक्सल दिया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित EMUI 9.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोन को दो मेमोरी वेरिएंट्स 4GBरैम/128GB और 6GBरैम/128GB में पेश किया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह स्मार्टफोन HiSillicon Kirin 710 प्रोसेसर पर काम करता है।

कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 दिया गया है। सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो एक वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिसका सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।

इसके अलावा एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा भी दिया गय है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

RBI ने उठाया बड़ा कदम , ये सरकारी बैंक बना प्राइवेट बैंक

Huawei Nova 4e के 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,999 युआन (लगभग 20,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके एक और वेरिएंट (6GB+128GB) की कीमत 2,299 युआन (लगभग 22,800 रुपये) रखी गई है। इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। Huawei Nova 4 के एक्सेसरीज खरीदें।

LIVE TV