भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला NETFLIX अब खतरे में , जाने कैसे…

भारत कि सबसे बड़ी कंपनी एपल ने कुछ समय ओहले अपने कई iPHONE लांच किये हैं। वहीं देखा जाये तो अब भारत में एपल ने iPHONE के साथ Apple+TV+ को पेश किया हैं। वहीं भारत में अपना परचम लहराने वाले NETFLIX के लिए अब मुसीबत बढ़ सकती हैं।
खबरों के मुताबिक iPhone 11iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Maxकी लॉन्चिंग के दौरान एपल ने कहा है कि कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर एक साल के लिए Apple TV+ की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगी।
देखा जाये तो यानी चाहे आप आईफोन खरीदें, मैकबुक खरीदें, आईपैड खरीदें या फिर आईपॉड खरीदें, सभी के साथ आपको Apple TV+ का 12 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। वहीं फ्री सेवा के बाद आपको हर महीने 99 रुपये देने होंगे।

अगले 12 महीने में 130 मिलियन यानी 13 करोड़ आईफोन बिकने की उम्मीद है। ऐसे में इन सभी यानी 13 करोड़ लोगों को  Apple TV+ का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ऐसे में एक झटके में कंपनी 13 करोड़ लोगों को  Apple TV+ का सब्सक्राइबर बना लेगी।
दरअसल एपल ने अपने टीवी प्लस पर वीडियो स्ट्रिमिंग के लिए हॉलीवुड की कई हस्तियों से साझेदारी की है। जानकारों का कहना है कि एपल साल 2019 में करीब 14,300 करोड़ रुपये एपल टीवी प्लस पर खर्च करने वाला है। वहीं ज्यादा सब्सक्राइबर जुटाने के लिए कंपनी ने सिर्फ 99 रुपये का सब्सक्रिप्शन रखा है। लेकिन ऑनलाइन वीडियो स्ट्रिमिंग सर्विस काफी तेजी से बढ़ रही है। भारत में जहां पहले से ही हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे एप्स लोकप्रिय हैं, वहीं हाल ही में फ्लिपकार्ट ने भी अपनी वीडियो स्ट्रिमिंग सेवा लॉन्च की है जो कि फिलहाल केवल एंड्रॉयड मोबाइल एप पर उपलब्ध है।

 

LIVE TV