चाहते हैं दुनिया देखे तो आज खरीदिए ये लग्जरी कार

एक्सएफनईदिल्ली। जगुआर लैंडरोवर के दिवानो के लिए खुशखबरी। लैंडरोवर ने अपनी जगुआर एक्सएफ का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई जगुआर एक्सएफ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 49.50 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने बताया कि इस कार की डिलीवरी सितंबर के अंत तक शुरू कर दी जाएगी और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। नई एक्सएफ सेडान में नया डीज़ल इंजन लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: बिना हमला किए पाकिस्तान को निपटाने की तैयारी, अब ओबामा छीनेंगे सारी ताकत

नई जगुआर पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 237 बीएचपी का पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, कार के डीज़ल इंजन वेरिएंट में नया 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 177 बीएचपी का पावर और 430Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बताया जा रहा है कि भारत में जगुआर के कुल तीन वेरिएंट उपलब्ध होंगे जिसे प्योर, प्रस्टीज और पोर्टफोलियो नाम दिया गया है।

एक्सएफनई जगुआर के एक्सटीरियर की बात करें तो इस बार आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। नई जगुआर एक्सएफ में नया एडैप्टिव एलईडी हेडलाइट और नया फ्रंट गिल व फ्रंट बंपर लगाया गया है। कार के फ्रंट लुक को और बोल्ड बनाया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में नई जगुआर की लंबाई 7 एमएम  कम और ऊंचाई 3 एमएम कम है। एक्सएफवहीं, इसका व्हीलबेस 51 एमएम ज्यादा है जिसका श्रेय नए प्लेटफॉर्म को जाता है। कार के अंदर लेग रूम और नी रूम पर भी काम किया गया है और पिछले मॉडल की तुलना में ये 15 एमएम  और 24 एमएम ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: उरी की शहादत लाई रंग, जागा कश्‍मीर का युवा, अब देश के लिए उठाएंगे हथियार

कार के अंदर 12.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक लेज़र HUD और एक 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 कलर एंबिएंट लाइटिंग, 4 ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल लगा है। इसके अलावा कार में एक कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए कार के इंजन और एसी को स्टार्ट किया जा सकता है।

 

LIVE TV