बिना हमला किए पाकिस्तान को निपटाने की तैयारी, अब ओबामा छीनेंगे सारी ताकत

पाकिस्तान को वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर भारत से दोस्ती निभाते हुए पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की पहल की है। अमेरिका के दो प्रभावशाली सांसदों ने पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश किया है। रिपब्लिकन पार्टी के टेड पो ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम पाकिस्तान की नापाक हरकतों के लिए उसे वो घोषित करें, जो वो है। पाक आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश है। ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरेरिज्म डेजिगनेशन एक्ट’ को रिपब्लिकन पार्टी के पो और डेमोक्रेटिक पार्टी से कांग्रेस के सदस्य डाना रोहराबाचर ने पेश किया हैं।

यह भी पढ़ें: उरी की शहादत लाई रंग, जागा कश्‍मीर का युवा, अब देश के लिए उठाएंगे हथियार

पो ने कहा कि अब हमें पाकिस्तान पर और भरोसा नहीं करना चाहिए। ओसामा को शरण देने से लेकर हक्कानी नेटवर्क के साथ उसके निकट संबंध तक इस बात के सबूत देते हैं कि पाक सब कुछ जानकर भी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। अमेरिका को भी पाक से खतरा है। पो ने चिंता जताते हुए कहा कि पाक में पनप रहा आतंकवाद एक दिन अमेरिका के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। इसलिए अब हम लोगों को पाक को आर्थिक रूप से मदद नहीं देनी चाहिए।

टेड पो ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा को इस विधेयक के पारित होने के बाद 90 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी होगी कि पाक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है या नहीं। यूएस के एक अन्य सांसद पीट ओल्सन ने कहा, ‘मैं कश्मीर में भारतीय सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 18 भारतीय जवानों की जान चली गई। भारत शांति में मजबूत साझेदार एवं सहयोगी है।’ ओल्सन ने कहा, ‘मैं इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वालों को खोजने के हर प्रयास का समर्थन करता हूं ताकि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके। मैं पीड़ितों के परिजन के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’

यह भी पढ़ें: UN से भारत को बड़ा झटका, सैनिकों को घटिया सामान देने का आरोप

अमेरिका ने साफ कर दिया कि जब तक पाकिस्तान अपने देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाएगा, तब तक वो यूएस से मदद की उम्मीद न रखे।

LIVE TV