भारत में लांच हुई Mahindra XUV300, देखें इसके दमदार फीचर्स और खासियत

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी Mahindra XUV300 नए वर्जन के साथ भारत में लॉन्च की है। इसे प्रीमियम पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

बता दें, Mahindra XUV300 के पेट्रोल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.90 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल इंजन (W4 वेरिएंट) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है।

बता की जाए इसकी परफॉर्मेंस की तो Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट में पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 115 Bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में पावर के लिए 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 110 Bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं सेफ्टी के लिए XUV300 में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सभी चार पहियों के लिए डिस्क ब्रैक्स दिए गए हैं। कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ORVMs, हाइड्रालिक ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई XUV300 में ABS से साथ EBD (सभी वेरिएंट्स में), फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

अगर आप भी चलाते हैं स्मार्टफोन तो जरुर पढ़ें ये खबर, अमेजन आपके लिए लाया है कुछ खास…

Mahindra XUV300 में ड्यूल-जोन फुली ऑटोमैटिक टैम्परेचर कंट्रोल के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो GPS नेविगेशन, एप्पल कारप्ले (Apple Car Play) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करता है।

LIVE TV