भारत में धूम मचाने के बाद अब बांग्लादेश को ‘रौशन’ करेगा रिलायंस

रिलायंस पॉवर नई दिल्ली । रिलायंस पॉवर ने बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ ढाका के नजदीक मेघनाघाट के लिए 750 मेगावॉट तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बिजली परियोजना के पहले चरण के लिए सोमवार को साझेदारी के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते में प्रस्तावित एकीकृत संयुक्त चक्र बिजली परियोजना के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) और कार्यान्यवन समझौता (आईए) शामिल है।

इस परियोजना के पहले चरण में 1 अरब डॉलर (6,500 करोड़ रुपये) की लागत से एलएनजी टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। यह समझौता भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित व्यापार सम्मलेन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में किया गया।

रिलायंस पॉवर ने इसके अलावा पेट्रो बांग्ला के साथ भी एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है,  जिसके तहत बांग्लादेश के चटगांव के नजदीक कुतुबदिया द्वीप पर एक एलएनजी टर्मिनल का निर्माण प्रस्तावित है।

कंपनी ने बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा के दौरान छह जून को एकीकृत परियोजना के लिए समझौता किया था।

पिछले कुछ वर्षों में आर्थिक विकास के मोर्चे पर दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। वर्ष 2015-16 (जुलाई-जून तक) में भारत ने बांग्लादेश को 5452.90 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था, जबकि इस अवधि में बांग्लादेश से 689.62 मिलियन डॉलर का आयात हुआ था।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 2011-12 से 2015-16 के बीच दोनों के आपसी व्यापार में 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। भारत से निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से शेख हसीना ने दो विशेष आर्थिक क्षेत्र मोंग्ला और भेड़ामारा की घोषणा की है। यातायात से जोड़ने के लिए भी कोलकाता-ढाका-अगरतला और ढाका-गुवाहाटी-शिलांग की बस सेवा की शुरुआत की गयी है।

LIVE TV