भारत में जल्द लॉन्च होगा Vespa Elegante 149,जानें फीचर्स…

नई दिल्ली। भारत में टू-वीलर्स निर्माता कंपनी Piaggio अपने Vespa Elegante 149 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।कंपनी की तरफ से यह घोषणा की गई है कि यह कंपनी का सबसे टॉप रेंज वाला स्कूटर साथ ही यह पावरफुल इंजन भी है।

 

इंजन की बता करे तो BS6 Vespa Elegante में 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जोकि फ्यूल इंजेक्शन से लैस होगा. यह इंजन 10.3 bhp पावर 7,600rpm पर और 10.6Nm का टॉर्क 5,500rpm पर देता है. जबकि BS4 Vespa Elegante में 10bhp और 10.9Nm का टॉर्क देखने को मिलता था. यानी नए मॉडल में पावर 0.3bhp बढ़ गई है लेकिन टॉर्क 0.3Nm घट गया है।

हेलमेट खरीदते समय हमेशा,इन खास बातों का रखें विशेष ख्याल…

पहले यह स्कूटर 150cc में था जिसे 149cc का कर दिया है, इसका फायदा इसकी ऑन-रोड कीमत में होगा, यानी यह सस्ता होगा.क्योंकि इस स्कूटर का इंश्योरेंस रेट 150cc मॉडल से कम होगा. ऐसे में फायदा ग्राहकों को होगा.हांलाकि इससे परफॉरमेंस में कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. असल राइड में आप कम पावर का अनुमान लगा भी नहीं पाओगे।

 

इंजन के अलवा इस स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. नए स्कूटर में टिपिकल रेट्रो और ओल्ड-स्कूल विंड-स्क्रीन दी गई है, जिससे यह ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है. इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर एनालॉग पार्ट भी देखने को मिलता है. इसमें क्रोम का इस्तेमाल किया हैं ताकि यह प्रीमियम लगे, उस्जे अलावा लेदर की स्प्लिट सीट देखने को मिलती है. इसके  फ्रंट में LED हेडलैंप के अलावा स्कूटर के रियर में सिंगल ऑफ-सीट शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है. सेफ्टी की वजह से इसमें फ्रंट में 200mm डिस्क ब्रेक और 140mm रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।

 

TVS Ntorq 125 से होगा मुकाबला-BS6 Vespa Elegante का आमना-सामना TVS Ntorq 125  स्कूटर से होगा. यह अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 9.4Ps की पावर और 10.5Nm का टार्क जेनरेट करता है. कीमत की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,975 रुपये है. इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया गया है. इसमें  कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं और इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है।

LIVE TV