अगर वैज्ञानिकों की यह खोज हुई सफल, तो भारत में तेल बिकेगा पानी के भाव
रिपोर्ट- विपिन कुमार
उन्नाव। यूपी का एक जिला ऐसा है जहां प्राकृतिक गैस का भंडार है। इस जगह की खोज के लिए केंद्र सरकार की टीम ने अपना डेरा डाल दिया है। यह जिला डौडिया खेड़ा खजाने की चर्चाओं के बाद अब प्राकृतिक गैस के स्रोत की संभावना की वजह से सुर्खियों में आ गया है। केंद्रीय तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की टीम भूगर्भ में कच्चे तेल की खोज करते हुए कन्नौज जनपद से बीते दिनों बांगरमऊ के कटरी क्षेत्र में भी आ पहुंची।
खोजी टीम द्वारा कटरी के ग्राम खजुरिया में करीब ढाई सौ फीट गहरी बोरिंग की गई। भूगर्भ में कच्चे तेल की संभावना के चलते करीब आधा दर्जन किसानों को खेती अथवा भवन निर्माण न करने की हिदायत देकर चिन्हित स्थल को लाल झंडियो से घेर दिया है ।
तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की खोजी टीम बीते दिनों कई लग्जरी गाड़ियों और बोरिंग मशीनों आदि लाव लश्कर के साथ यहां बांगरमऊ के गंगा कटरी क्षेत्र पहुंची।
टीम ने बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम माढ़ापुर के मजरा खजुरिया के निकट पड़ाव डाल दिया और आधुनिक मशीनों से स्थल चिन्हित कर बोरिंग करने लगे।टीम द्वारा बोरिंग रामअवतार कुशवाहा के खेत में की गई।
बोरिंग करने के बाद टीम के इंजीनियरों द्वारा भूगर्भ में रिमोट से विस्फोट भी किया गया। हालांकि टीम के सदस्यों ने अपना नाम और पता नहीं बताया। लेकिन जानकारी दी कि विस्फोट से जमीन के नीचे करीब ढाई सौ फीट दूरी पर एक तालाब जैसी गोलाकार कैविटी बन जाएगी। यदि चारों तरफ डेढ़ किलोमीटर दूरी तक तेल मिलने की संभावना होगी तो उसका रिसाव होगा और कच्चे तेल का कुछ हिस्सा कैविटी में अवश्य आ जाएगा।
टीम द्वारा भूगर्भ में विस्फोट करने के बाद बोरिंग पाइप को बंद कर दिया गया है और टीम करीब तीन किलोमीटर दूर ग्राम भड़सर नौशहरा के मजरा कोड़री के लिए रवाना हो गई। टीम के सदस्यों के अनुसार कन्नौज से लेकर बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की गंगा तलहटी में कच्चा तेल मिलने की प्रबल संभावना है।
सबरीमाला मामले में विरोध प्रदर्शन अस्वीकार्य : केरल उच्च न्यायालय
इसीलिए क्षेत्र में तीन- तीन किलोमीटर की दूरी पर यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। टीम के अनुसार वह जल्दी वापस लौटेंगे और आधुनिक यंत्रों को बोरिंग में डालकर तेल उपलब्धता की जांच करेंगे।
टीम ने करीब एक दर्जन किसानों को चिन्हित भूमि पर जुताई बुवाई करने तथा भवन आदि निर्मित करने पर रोक लगा दी है।