
जिनका भारतवासियों को बेसब्री से इंतजार था वह अब कुछ ही घंटों में भारत पहुंचने वाले हैं। उनका प्लेन सबसे पहले गुजरात के अहमदाबाद में उतरेगा। वहां पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनका स्वागत करने खुद मोदी वहां पर पहुंचेंगे। इससे कुछ देर पहले मोदी ने एक ट्वीट किया है जिसमें साफ लिखा है भारत उनका दिल से इंतजार कर रहा है। आपका यह दौरा दोनों देशों के रिश्ते को एक नई दिशा देगा।
बता दें, इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो अपनी यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम का साथ अच्छा लगता है.
व्हाइट हाउस से एयर बेस के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, हम लाखों लोगों के साथ रहेंगे. मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा लगता है, वह मेरे एक मित्र हैं. पीएम ने मुझसे कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा.