भारत को मिलेगी तीसरी आँख, 11 दिसंबर को लांच होंगे नए जासूसी सैटेलाइट

अब भारत को तीसरी आँख मिलने वाली है. जी हाँ भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी आने वाली 11 दिसंबर को कुछ जासूसी सैटेलाइट लांच करने जा रही है. आपको बता दें कि भारत का पीएसएलवी रॉकेट आने वाली 11 दिसंबर को देश के नए जासूसी उपग्रह RISAT-2BR1 और नौ विदेशी उपग्रहों को लॉन्च करेगा.

RISAT-2BR1 करेगा पूरी निगरानी-

आपको बता दें कि इसरो के अनुसार राकेट PSLV-C48 दोपहर 3.25 बजे RISAT-2BR1 और इसके साथ 9 विदेशी उपग्रहों को लेकर उड़ान भरेगा. RISAT-2BR1 मुख्यतः एक निगरानी उपग्रह है, इसे केवल निगरानी के लिए ही छोड़ा जा रहा है. इसका वजन करीब 628 किलोग्राम है.

RISAT-2BR1

रॉकेट, आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट के पहले लॉन्च पैड से लॉन्च होगा और RISAT-2BR1 को 576 किमी की कक्षा में स्थापित करेगा. उपग्रह की आयु पांच साल की होगी.

ख़त्म हुई योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग, जानिए किन जरुरी प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भारतीय उपग्रह के साथ नौ विदेशी उपग्रह भी जाएंगे, जिसमें अमेरिका (मल्टी-मिशन लेमूर-4 उपग्रह), टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट), इजरायल (रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3), इटली (सर्च एंड रेस्क्यू टायवाक-0092) व जापान (क्यूपीएस-एसएआर-एक रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जरर्वेशन सैटेलाइट) शामिल हैं.

LIVE TV