भारत के बाद इजराइल के चुनावों में भी छा रहे हैं PM मोदी, प्रचार में लगे मोदी के बैनर !

इजराइल: मोदी कि लोकप्रियता तो किसी से नहीं छुपी है | फिर वो चाहें गली में हो, नगर में हो, जिले में हो, शहर में हो राज्यों में हो, देश में हो या फिर विदेश में | मोदी सब के फेवरेट हो गए हैं | शायद यही कारण है कि इजराइल में होने वाले चुनाव में भी मोदी का बोलबाला देखें को मिल रहा है |

17 सितंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले PM बेंजामिन नेतन्याहू  की लिकुड पार्टी ने वोटों को पाने के लिए और मतदाताओं को रिझाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी तस्वीर वाले बैनर लगाए हैं |

तेल अवीव में लिकुड पार्टी का मुख्यालय चुनाव प्रचार के बैनरों से अटा पड़ा है, जिसमें नेतन्याहू की विश्व के तीन नेताओं के साथ नजदीकियों को दिखाया गया है |

 

सैमसंग के Galaxy A50 और Galaxy J7 Duo को मिल रहा नया अपडेट, ये हैं खासियतें !

 

इस प्रचार के माध्यम से विश्व के नेताओं के साथ उनके करीबी तालमेल को प्रदर्शित करने की कोशिश की जा रही है | प्रचार अभियान में यह कोशिश ये है कि नेतन्याहू को इजराइल की राजनीति में एक ऐसे नेता के तौर पर पेश किया जाए, जिसका कोई जोड़ा न हो |

इन्ही सब के बीच इजराइली प्रधानमंत्री नौ सितंबर को एक दिन की यात्रा पर भारत आयेंगे | जहां वह मोदी से मुलाकात करेंगे | उनकी यह यात्रा मध्यावधि चुनाव से ठीक आठ दिन पहले होगी |

कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नई दिल्ली की उनकी यात्रा की तस्वीरों से यह दिखाने की कोशिश होगी कि उनकी दुनियाभर में स्वीकार्यता है और ताकि मतदान से कुछ दिन पहले उनके प्रचार अभियान को गति मिले और वे जीत दर्ज कर पाएं |

 

LIVE TV