
नई दिल्ली। भारत की तरक्की को देखकर चीनी मीडिया परेशान हो गई है। चीन सरकार का मुखपत्र माने जाने वाले अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा है कि उनके देश को भारत की आर्थिक तरक्की को गंभीरता से लेना चाहिए।
अखबार के मुताबिक, चीन को बहुत ज्यादा बेपरवाह नहीं होना चाहिए, खासतौर पर तब, जब भारत ‘चीन को कॉपी’ करता है। अखबार में छपे लेख में माना गया है कि भारत ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने में कामयाब रहा है और इस बात को चीन को ‘गंभीरता’ से लेना चाहिए।
भारत को गंभीरता से लेने की एक अन्य कारण यहां की जनसांख्यिकी संबंधित खासियत को भी बताया गया है। लेख के मुताबिक, भारत की आधी आबादी 25 साल से कम उम्रवालों की है, जिसका उसे फायदा मिलेगा।
ग्लोबल टाइम्स में गुरुवार को जो आर्टिकल छपा है, वह बहुत कुछ एक प्राइवेट चीनी थिंक टैंक ‘एनबाउंड’ की रिपोर्ट पर आधारित है। रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की गई थी कि ‘अगर भारत चीन की नकल करने का फैसला करता है तो इसके क्या प्रभाव पड़ेंगे और चीन को क्या करना चाहिए?’ ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ‘अगर भारत जानबूझकर दुनिया भर के निवेशकों के सामने एक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाता है तो यह चीन के सामने एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
इसकी वजह यह है कि भारत में चीन के इकनॉमिक मॉडल को कॉपी करने का माहौल है। इसकी वजह इसका बड़ा बाजार, सस्ता श्रम और बड़ी आबादी है। इन सभी मोर्चों पर भारत और चीन के हालात एक जैसे हैं।’