सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का नया गाना ‘तुरपेया’ हुआ रिलीज,
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का नया गाना ‘तुरपेया’ गीत रिलीज हो गया है। गाना बेहद दमदार है जिसे सुनते ही देश के प्रति आपका प्रेम और ज्यादा बढ़ जाएगा।
अगर गाने की बात करें तो इस गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया गया है। तो वहीं गाने को आवाज सुखविंदर सिंह ने दी है। तुरपेया गाना सुनने में काफी शानदार है। सोशल मीडिया पर फैंस को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि गाना रिलीज होने से पहले सलमान ने इसका एक लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, मेरी मिट्टी, मेरा देश। तुरपेया सॉन्ग कल।
इस गाने से पहले सलमान की इस फिल्म के तीन गाने और रिलीज हो चुके हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति के सफर को दिखाया गया है। इसलिये फिल्म में सलमान खान छह अलग अलग अंदाज में दिखाई देंगे। सलमान के अलावा इसमें कटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी हैं। बता दें कि भारत में सलमान के किरदार का नाम भी ‘भारत’ ही है।
अच्छी हेल्थ नींद के लिए जरूर करें तकिये का ये आसान उपाय
फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज हो चुका है जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। तीन मिनट 11 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में काफी कुछ दिखाया गया है। कटरीना कैफ की डायलॉग डिलीवरी भी अच्छी लग रही है।