सितंबर में ही होगी भारत और यूरोप के बीच ईएफटीए की बैठक

भारत और यूरोपनई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत और यूरोप के बीच मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) की बैठक इसी महीने होगी, जिसमें लंबित बातचीत को निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। सीतारमण ने फिक्की, सीआईआई और एसोचैम द्वारा स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथार्ड के साथ आयोजित एक व्यापारिक सत्र में कहा, “ईएफटीए देशों (स्विटजरलैंड, नार्वे, आइसलैंड, लिकटेंस्टीन) के साथ हम एफटीए के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “हम सितंबर में मिलेंगे और चाहते हैं कि (एफटीए) दोनों पक्षों के फायदे के निष्कर्ष पर पहुंचे।”

उन्होंने कहा कि भारत विदेशी निवेशकों के बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों (आईपीआर) व निवेश संरक्षण की हर चिंताओं को ध्यान में रखेगा।

तो ये होगा 2019 का महाधमाका, कुर्सी मिलते ही भाजपा अध्यक्ष ने दिखाए तेवर

मंत्री ने कहा, “निवेश संरक्षण पर बातचीत हो रही है।”

उन्होंने कहा कि अब तक 16 चरणों की बातचीत हुई है, और इसके लिए 2008 में वार्ता शुरू हुई। दोनों पक्षों ने तीन साल के अंतराल के बाद जनवरी में समझौते पर वार्ता शुरू की।

बलात्कारी बाबा ने अपनी लिस्ट में किया बड़ा फेरबदल, काट दिया हनीप्रीत का…

प्रस्तावित समझौते में वस्तु एवं सेवाएं, निवेश, व्यापार सुविधा, सीमा शुल्क सहयोग, आईआरपीआर संरक्षण व सार्वजनिक खरीद शामिल हैं।

LIVE TV