बलात्कारी बाबा ने अपनी लिस्ट में किया बड़ा फेरबदल, काट दिया हनीप्रीत का…

राम रहीम की अय्याशीनई दिल्ली। बलात्कारी बाबा राम रहीम ने गुरुवार को रोहतक जेल के प्रशासन को अपने करीबियों से मिलने की लिस्ट सौंपी। लेकिन इस लिस्ट में लिखे नामों का खुलासा होते ही हर कोई हैरान रह गया। बाबा ने लिस्ट में अपनी दोनों बेटियों और दोनों दामादों के अलावा अपने समधी का नाम दिया। साथ ही बाबा ने लिस्ट में करीबी सेवादार का भी नाम दिया। लेकिन चौकाने वाली बात यह रही कि बाबा की लिस्ट में उनकी सबसे करीबी मानी जाने वाली दत्तक पुत्री हनीप्रीत का नाम ही नहीं था।

20 साल की जेल… सजा का ऐलान होते ही राम रहीम ने खेला बड़ा दांव, हैरत में पड़ गए देखने वाले लेकिन…     

बता दें कि बलात्कारी बाबा राम रहीम ने कोर्ट द्वारा 20 साल की सजा सुनाए जाने के बाद हनीप्रीत को साथ रखने की मांग की थी। राम रहीम ने कमर दर्द का हवाला देते हुए कहा था कि हनीप्रीत एक्यूप्रेशर की एक्सपर्ट है।

हालांकि अधिकारियों ने बाबा की मांग को ठुकरा दिया था।

वहीँ नियम के मुताबिक जेल में बंद कैदी अपनी मर्जी से ऐसे लोगों के नाम जेल प्रशासन को दे सकता है जोकि उससे मिलने के लिए अधिकृत होंगे।

कैदी की तरफ से दिए गए नामों के अलावा किसी और को जेल के अंदर आकर कैदी से मिलने की परमिशन नहीं होगी।

गौरतलब है कि बाबा कि लिस्ट में बेटे जसमीत इंसा, बेटी चरणप्रीत, बेटी अमरप्रीत के साथ दामाद शान-ए-मीत, दामाद रुह-ए-मीत के अलावा उनके समधी हरमिंदर सिंह जस्सी का नाम है।

इसके अलावा बाबा ने कमेटी के मेंबर और डेरे के सेवादार में कमेटी मेंबर जगजीत सिंह, एक्स मैनेजर पी. आर. नैन, करीबी सेवादार धरम सिंह, मोहन सिंह और गोबी राम का नाम दिया है।

वीडियो :-

LIVE TV