यह 5 डील जो बदल देगी भारत-अमेरिका का रिश्ता

आज सभी की निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर टिकी हुई हैं. दोनों देशों के बीच कई अहम समझोतों पर हस्ताक्षर होने हैं। भारत में ट्रंप के स्वागत केलिए विशेष इंतजाम किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रंप-मोदी दोस्ती के इतर इस दौरे पर दोनों देश पांच ऐसे डील करने वाले हैं। यह डील भारत और अमेरिकी रिश्ते को और भी मजबूत करेगा।

भारत-अमेरिका का रिश्ता

भारत पिछले काफी समय से अमेरिका के सामने H-1 B वीजा का मुद्दा उठाता रहा है. अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए H-1 B वीजा सबसे बड़ी परेशानी है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने भारतीयों के लिए H-1 B वीजा के नियम कड़े कर दिए थे. इसके बाद भारतीय युवाओं का अमेरिका ड्रीम आसान नहीं रह गया है. सूत्रों के मुताबिक ट्रंप की भारत यात्रा पर इस मुद्दे को फिर उठाया जा सकता है.

भारत ही में भारत ने अमेरिका से निर्यात किए जाने वाले सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी थी. इसके बाद अमेरिका ने भारत के सामने कड़ा विरोध जताया था लेकिन भारत अपने इस फैसले से पीछे नहीं हटा. सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को भी बातचीत की जा सकती है. अगर अमेरिका भारत के प्रति नरम रुख अपनाता है तो भारत इस मुद्दे पर अमेरिका को सकारात्मत रुख दिखा सकता है.

पिता की ऐसी शर्मनाक हरकत कि सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

भारत दुनिया के सबसे हथियारों की खरीदारी वाले देशों में शामिल है. पिछले साल S-400 मिसाइल समझौता रूस से होने के बाद ट्रंप बेचैन हो गए थे. अब अमेरिका एक बार फिर डिफेंस डील को लेकर भारत को खुश करने की कोशिश कर सकता है. हालांकि ट्रंप के दौरे से ठीक पहले मोदी सरकार ने अमेरिका से 24 MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर और छह AH-64E APACHE हेलिकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दी है. माना जा रहा है कि ट्रंप की इस यात्रा पर दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर मुहर लग सकती है.

LIVE TV