भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों की सुस्ती और लापरवाही से नाराज लोगों ने किया जमकर हंगाम

रिपोर्ट।।चमोली

चमोली। पिछले कई कई दिनों से सोशल मीडिया पर एसबीआई के बैंक शाखाओं में कार्य करने वाले लोगों को सुस्त और लापरवाह कह कर मजाक बनाया जा रहा है।

 

लेकिन उत्तरखंड के चमोली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा नारायणबगड़ में बैंक कर्मचारियो की सुस्ती व लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों और ब्यापारियों ने आज जमकर बैंक परिसर में हगामा काटा।

साथ ही बैंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की स्थानीयों लोगो को कहना है की बैंक के कर्मचारियों का ग्राहकों के साथ अच्छा ब्यवहार नही रहता है दूर दराज से मिलो पेदल चल के लोग बैंक पहुचते है।

शुभमन गिल ने 19 साल की उम्र में रचा इतिहास, तोड़ डाला गौतम गंभीर का रिकॉर्ड !

लेकिन उनके कही काम नही हो पाते है बैंक की लचर व्यवस्था के चलते कही ब्यपरियो ने अपने लिमिट खाते बंद कर दिए लोगो कहना है कि अगर ऐसा ही रवैया बैंक के कर्मचारियो का ग्रहको के साथ रहा तो लोग अपने खातों को बंद कर देंगे।

LIVE TV