शुभमन गिल ने 19 साल की उम्र में रचा इतिहास, तोड़ डाला गौतम गंभीर का रिकॉर्ड !

भारत के उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल ने कैरेबियाई धरती पर इतिहास रच दिया है | एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गुरुवार को उन्होंने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया |

वह भारतीय प्रतिनिधि टीम की ओर से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए |

ये उपलब्धि सचिन और विराट कोहली भी हासिल नहीं कर पाए थे | और तो और शुभमन गिल ने 19 साल 334 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की | इससे पहले यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने 2002 में 20 साल 124 दिन की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम के लिए दोहरा शतक बनाया था  |

गिल कि पारी की बात करें | 248 गेंदों में नाबाद 204 रन बनाए, जिसमें उनके 19 चौके और 2 छक्के शामिल रहे | इस शानदार पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 82.25 का रहा |

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बाद गिल ने मोर्चा संभाला था | उन्होंने कप्तान हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 315 रनों की नाबाद साझेदारी की |

 

चोरी के शक में युवक को पेड़ उलटा लटकार बुरी तरह पीटने के बाद वीडियो किया वायरल, हालत गंभीर

 

विहारी ने 221 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें उनके 10 चौके के अलावा एक छक्का भी शामिल है | इस विशाल साझेदारी की बदौलत भारत-ए ने अपनी दूसरी पारी 365/4 के स्कोर पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज-ए को 373 रनों का लक्ष्य दिया |

लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने शुभमन को सीनियर टीम नहीं चुना | प्रसाद कह चुके हैं – ‘उन्हें (शुभमन को) एक मौका दिया गया था, जब केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से बाहर थे | तो उन्हें अब अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा |’

गिल ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में वनडे में पदार्पण किया था, लेकिन दो पारियों में वह सिर्फ 16 रन बना पाए. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था |

 

LIVE TV