नोटबंदी के बाद देश में सामान्य स्तर पर पहुंचा नकदी का प्रचलन

भारतीय रिजर्व बैंकमुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी के बाद नकदी का प्रचलन अब सामान्य स्तर तक पहुंच चुका है। आरबीआई के उपगर्वनर विरल आचार्य ने यहां केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति जारी करने के बाद एक पत्रकार वार्ता में कहा, “प्रचलन में जितनी मुद्रा है, उससे पता लगता है कि अब यह सामान्य स्तर तक पहुंच चुका है। हम सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि इस काम को पूरा कर सकें।”

विश्व बैंक के मुख्यालय में संपन्न हुई भारत-पाकिस्तान जल विवाद पर वार्ता

एसबीआई की कुछ दिन पहले जारी इकोरैप रिपोर्ट में कहा गया, “7 जुलाई तक नोटबंदी के पहले जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, उसका 84 फीसदी वापस बाजार में पहुंच चुका है।”

पिछले साल 8 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के कुल 15.44 करोड़ मुद्रा प्रचलन में थी।

दिग्विजय ने उगला जहर, भाजपा और संघ को बताया देश का सबसे बड़ा खतरा

आचार्य ने कहा कि रिजर्व बैंक प्रणाली में मुद्रा के प्रचलन के स्थिर स्तर तक पहुंचने की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

LIVE TV