भारतीय मूल के व्यक्ति को अमेरिका में यौन शोषण के आरोप में हुई उम्रकैद!

न्यूयॉर्क: अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने पर उम्रक़ैद और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के तहत 30 साल जेल की सजा सुनाई गई है |

इन मामलों में कैलिफोर्निया में रहने वाले दीपक देशपांडे (41) ने गत अक्टूबर को अपना जुर्म स्वीकार किया था| उसे अमेरिकी जिला जज कार्लोस मेंडोज़ ने सजा सुनाई|

बांदा में पारा पहुंचा 44 पार ! कब मिलेगी राहत की सांस…

कोर्ट में पेश किये गए सबूतों के आधार पर, देशपांडे ने जुलाई 2017 में ऑनलाइन चैट जे जरिये एक नाबालिग लड़की से संपर्क किया था|
देशपांडे ने सितम्बर 2017 से अप्रैल 2018 के दौरान कई बार उसका यौन शोषण किया था| मई 2018 में FBI ने मामले की जांच शुरू की और देशपांडे को गिरफ्तार किया |

LIVE TV