बांदा में पारा पहुंचा 44 पार ! कब मिलेगी राहत की सांस…
अप्रैल चल ही रहा है कि गर्मी अभी से ही झुलसाने लगी है| हालत यह हो गयी है कि बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है| शनिवार को बांदा का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया|
और वहीं राजधानी लखनऊ में पारा 40.5 डिग्री मार्क किया गया| हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद बारिश के आसार हो सकते हैं |
सम्भावना है कि 16-17 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम रह सकता है| इससे गर्म हवा से निजात मिलेगी और इसका लाभ प्रदेश में 18 अप्रैल को होने वाले दुसरे चरण के मतदान में होगा|
राजस्थान कोर्ट में हुआ ‘मिस टनकपुर हाज़िर हों’ जैसा नज़ारा!
वहीं, प्रयागराज में 43.6, सुल्तानपुर में 42.6, झांसी 42.0 और कानपुर 41.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ|
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि 15 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा|
पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के कारण 15 अप्रैल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही शुरू हो जायेगी| 16-17 अप्रैल को प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की संग मध्यम बारिश की संभावना है|
इससे मौसम नर्म हो जाएग और अच्छी बात यह है कि 18 अप्रैल को मौसम साफ हो जाएगा|