एजेंसी/ खाड़ी देश ओमान में भारतीय नर्स की उसके घर में चाकुओं को गोदकर हत्या कर दी गई है। हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान का रहने वाला है।
चिक्कू रॉबर्ट केरल के अंकामलाई की रहने वाली थी। हत्या के वक्त वह चार माह की गर्भवती भी थी। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, चिक्कू का शव गुरुवार को सालाह अपार्टमेंट स्थित उसके घर में रक्त रंजित अवस्था में मिला।
ओमान टाइम्स के हवाले से कहा गया है कि महिला के शरीर में दर्जनभर से ज्यादा घाव थे। घटना को पहली नजर में देखने से लगता है कि महिला ने लूट-पाट का विरोध कर रही थी तभी उसे चाकुओं से गोद दिया गया। हत्या करने वालों ने चिक्कू के कानों से सोने की बालियां भी निकाल ले गए हैं।चोरों के हमले का शिकार हुई चिक्कू जब सुबह 10 बजे अस्पताल नहीं पहुंची तो उसके पति घर आया। उन्हेें को चिक्कू का खून से लथपथ शरीर मिला तो वह दंग रह गया। सालाम अपार्टमेंट में मौजूद भारतीय काउंसलर मनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना स्थल को सील कर दिया गया है।
चिक्कू रॉबर्ट पिछले दो साल से बद्र अल समा हॉस्पिटल में बतौर नर्स काम कर रही थी। इसी अस्पताल में उसके पति लिंसन भी काम कर रहे थे। चिक्कू ने लिंसन से सात महीने पहले ही शादी की थी।
घटना के सिलसिल में चाड पुलिस ने एक पड़ोसी पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।