आजम खान की चुनौती- योगी साबित करें मर्दानगी

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री आजम खान ने विवादित बयान दिया है। आजम खान ने न सिर्फ आदित्यनाथ पर बल्कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर निशाना साधते हुए उनको बलात्कारी बताया।

भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी के सांसदों पर निशाना

नगर विकास मंत्री आजम से जब यह पूछा गया कि क्या आप योगी आदित्यनाथ के गढ़ में आये हैं और प्यार-मोहब्बत से क्या उनसे चली आ रही तनातनी को खत्म करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि ‘पहले योगी शादी करें और अपनी मर्दानगी साबित करें।’

मुस्लिमों में तलाक खत्‍म करने के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि ‘आप उस बलात्कारी की बात मत करें। जो पहले से ही बलात्कार के मामले में आरोपी है तो उसकी मैं क्या बात करूं।’

वहीं, राज्यपाल राम नाईक से जुड़े एक सवाल पर आजम बोले, ‘जनाब वो महामहिम हैं और बड़े हैं। आप सभी उनका नाम अदब से लीजिए। राम नाईक नहीं, राम नाईक जी कहकर बुलाइए।’