भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पहुँचे पन्ना, प्रदेश की सरकार पर जमकर साधा निशाना कही ये बातें

REPORT- RAJENDRA SINGH

पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एक दिवसीय प्रवासी दौरे पर आये हुए थे. उन्होंने पन्ना पहुँचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. जहाँ पर उन्होंने बीजेपी जिला कार्यालय का उद्घाटन किया और फिर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने प्रदेश की कमल नाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.

भारतीय जनता पार्टी

पन्ना पहुँचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम के मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की  प्रदेश सरकार भ्रस्टाचार में लिप्त हैं. अगर इस सरकार में कुछ चल रहा है तो वह ट्रांसफर उद्दोग चल रहा है और हमने कभी नही कहा कि हम सरकार गिराएंगे क्योंकि कांग्रेस को बहुत ही कम अंतर से सरकार बनाने का अवसर मिला है. इसलिए यह सरकार अपने अंतर्विरोध को साधने में लगी है. अपने विधायक मंत्रियों को खुश करने में लगी है.

शिवसेना के नेता अरुण पाठक ने उठाया श्रृंगार गौरी दर्शन का मामला, प्रशासन के फूले हाथ पाँव

हमारी पार्टी हमारे कार्यकर्ता लगातार के बीच मे है. क्योंकि इस सरकार ने प्रदेश की जनता के खिलवाड़ किया है. युवा के घोखा ,किसान के साथ धोखा ,और लाइट की आंख मिचौली निरंतर जारी है.  साथ बीजेपी के इस कार्यक्रम के दौरान जब विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह अपना भाषण दे रहे थे तभी लाइट गुल हो गईं. विधायक ने कहा कि लगता है कांग्रेस पार्टी ने जानबूझकर हमारे कार्यक्रम को असफल बनाने के लाइट गुल करवाई है. उन्होंने कहा कि हमे लाइट की आवश्यकता ज्यादा नही पड़ती क्योंकि हम बिना लाइट के काम चला लेते हैं और बिना लाऊड स्पीकर के बोल भी लेते हैं.

साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पाकिस्तान को जबाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान अब दुनिया मे अलक थलक पड़ा हुआ है. हास्य का पात्र बना हुआ है. हमारे नेतृत्व की  तरफ से पहले भी कह दिया गया है अब बात सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी. क्योंकि अब यह देश गीदड़भपक्कीयों से डरने वाला देश नही है.

 

 

 

LIVE TV