भारतीय इंजिनियर्स की इस तकनीक से एक्सीडेंट्स पर लगेगी लगाम

भारतीय इंजिनियर्सनई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट्स ड्राइविंग के समय गाड़ी के आगे जानवरों के अचानक आ जाने से होते हैं, इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। जिससे निपटने के लिए अब भारतीय इंजिनियर्स की एक टीम ने रियल टाइम ऑटो डिटेक्शन अलर्ट सिस्टम बनाया है। इस सिस्टम की मदद से ड्राईवर वक्त रहते ब्रेक लगाने में सक्षम होंगे।

इस मॉडल का प्रस्ताव जीटीयू अहमदाबाद के शोधकर्ता सचिन शर्मा और धर्मेश शाह ने दिया है। उनके मुताबिक, यह कम कीमत व उच्च विश्वसनीयता वाला सिस्टम है, जो बकायदा टेस्टिंग के बाद वाहनों में लगाया जा सकता है। इससे हाइवे पर गायों व अन्य जानवरों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं थमेंगी।

क्या हैं खासियत…

यह सिस्टम डैशबोर्ड कैमरा का इस्तेमाल करते हुए सेंसर्स के जरिए सामने आने वाले जानवर व अन्य बाधाओं की जानकारी ड्राइवर को अलर्ट के जरिए देगा।

साथ ही अगर ड्राइवर को आगे कुछ नहीं भी दिख रहा है तो ऑडियो-विजुअल इंडिकेटर के जरिए बजी ब्रेक लगाने के लिए ड्राईवर को अलर्ट देगा।

LIVE TV