भाजपा ने दिल्ली की 7 में से चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी, शाम तक जारी होगी बाकी लिस्ट

भाजपा दिल्ली की चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। चारों सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिम दिल्ली से प्रवेश वर्मा और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार देर शाम पार्टी की चयन समिति ने नाम जारी किए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के बाकी तीन सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

भाजपा

वर्तमान सांसदों को ही दोबारा मौका देने के फैसले से स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस और आप के बीच चल रही गठबंधन की अटकलों पर भरोसा न करते हुए पार्टी हाईकमान ने पुरानी सूची पर ही विश्वास किया है। दरअसल पार्टी हाईकमान से जुड़े सूत्रों ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि गठबंधन को लेकर उम्मीदवारों की दो सूची तैयार की गई हैं। एक सूची में ज्यादातर पुराने नाम हैं, जबकि दूसरी सूची में नए चेहरों को रखा गया है। रविवार तक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की स्थिति स्पष्ट न होने और नामांकन प्रक्रिया भी करीब होने के कारण भाजपा ने पुरानी सूची को जारी कर दी है।

हालांकि पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम और नई दिल्ली सीट पर नए चेहरों को टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन तीनों में से दो सीट पर भाजपा नए उम्मीदवारों को उतार सकती है। अमर उजाला के 17 अप्रैल के अंक में गठबंधन को लेकर उम्मीदवारों की दो सूची बनाए जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी।

विश्व पृथ्वी दिवस: अपनी धरती प्यार है तो आज से ही शुरू करें ये काम, जानें ग्लोबल वार्मिंग के खतरें

डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी और वर्मा आज करेंगे नामांकन 
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे डॉ. हर्षवर्धन और दोपहर 1 बजे मनोज तिवारी नामांकन दाखिल करेंगे। इनके अलावा पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सुबह 10 बजे नामांकन भरने के लिए जनकपुरी से रवाना होंगे। जबकि दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी मंगलवार सुबह 10 बजे तुगलकाबाद गांव से नामांकन के लिए रवाना होंगे।

दिल्ली में दिखने लगे चुनावी रथ 
प्रत्याशियों की सूची फाइनल होते ही पार्टी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में भाजपा के चुनावी रथ से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर पार्टी की ओर से चुनावी प्रचार से जुड़े वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।

LIVE TV