भाजपा शासन काल में एक करोड़ 22 लाख का वर्क ऑडर, वर्ष भर बाद भी सड़क का ठिकाना नहीं

रिपोट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ। रतलाम झाबुआ स्टेट हाईवे 26 पर बसे ग्राम आगराल पक्की सड़क नहीं होने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि जैसे ही वाहन निकलते हैं, धूल चारों ओर उड़ने लगती है। यह सड़क किनारे फसलों को भी बर्बाद कर रही है। 4 किलोमीटर लंबी एक करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क भाजपा शासनकाल से अधर में अटकी है अब कांग्रेस का शासन काल आ जाने से किसानों को उम्मीदे है कि जल्द सड़क बनेगी।

भाजपा शासन काल

यह पश्चिमी मध्य प्रदेश किसानी खेती पर आधारित झाबुआ जिले का ग्राम अगराल यहाँ के किसान पिछले 5 वर्ष से कच्ची सड़क पर वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ने के कारण परेशान हैं। सड़क पर भारी वाहनों सहित कई दुपहिया वाहनों की भी आवाजाही रहती है जिससे सड़क किनारे लगे खेतों में कई हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो रही है। किसान मोहनलाल पाटीदार का कहना है कि थोड़े समय बाद सोयाबीन की फसल पर फूल आएंगे और फूल पर धूल जमने एवं ओस गिरने के कारण फसल नहीं हो पाएगी।

किसान रमेश पाटीदार का कहना है कि लंबे समय से रोड खोद रखा है कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन लगा चुके हैं कोई सुनवाई नहीं करता है केंद्र सरकार हमेशा प्रधानमंत्री रोड बनाकर ग्राम से शहर में जोड़ने की बात कहती है। लेकिन हम हमारे उपज के धान को मंडी में ले जाना तो दूर स्वयं के घर तक भी नहीं ले जा पा रहे है।

जानिए आखिर कौन हैं जो सलमान खान को बनना चाहती हैं अपना पति , सुनकर रह गए दंग…

किसान रतन पाटीदार का कहना है कि रोड पर आवागमन अधिक धूल उड़ रही है जिससे हमारे पौधे इस प्रकार से मिट्टी से बर्बाद हो रहे हैं हमारी तीन फसलें बर्बाद हो चुकी है ठेकेदार को कई बार अवगत कराया कि रोड का काम नहीं चलता तब तक पानी छीटा जाए। अब हम आगे धरना आंदोलन करेंगे साथ ही काश्तकार ने जो पैसा खाद बीज खेत मे लगाया वह तो दूर मजदूर भी नहीं निकल पा रही है अब हम रोड नही बनने पर सड़कों पर उतरेंगे।

पूरे मामले पर कांग्रेस के विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा कि भाजपा शासन काल के समय से रोड पूरा खोदकर खराब कर दिया गया नवीन रोड विधानसभा चुनाव के पहले से बन जाना था लेकिन रोड अधूरा पड़ा है जिससे किसानों को कच्चे रोड पर मिट्टी उड़ने से काफी परेशानी आ रही है मैंने संबंधित ठेकेदार को बता दिया है जल्दी काम प्रारंभ कर दिया जाएगा नहीं तो उसके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

LIVE TV