भाजपा विधायक हत्याकांड में शामिल यूपी का बहुबली मुख्तार अंसारी बरी
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन और बहुबली नेता मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया गया है। बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी समेत 5 आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने बरी कर दिया है। बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय को उस वक्त गोलियों से भूना गया था जब वो एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करके वापस लौट रहे थे।
इस घटनाक्रम में राय समेत 7 लोगों की मौत हुई थी। हमेशा बुलेटप्रूफ गाड़ी से चलने वाले राय उस दिन बुलेटप्रूफ गाड़ी में नहीं थी। हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगा था। मुन्ना बजरंगी की कुछ साल पहले जेल में हत्या हो गई थी। कोर्ट ने अंसारी और मुन्ना बजरंगी समेत 5 आरोपियों को बरी कर दिया। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था।
कृष्णानंद राय के भाई रामनारायण राय ने कोर्ट में बयान दिया था कि 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर के सियारी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद राय अपने गनर निर्भय उपाध्याय, ड्राइवर मुन्ना यादव, रमेश राय, श्याम शंकर राय, अखिलेश राय और शेषनाथ सिंह के साथ कनुवान गांव की ओर जा रहे थे।
बजरंग दल ने किया रोड पर अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ !देखें …
राम नारायण राय के मुताबिक वह खुद दूसरे लोगों के साथ एमएलए की गाड़ी से पीछे चल रही गाड़ी में सवार थे। बासनिया छत्ती गांव से डेढ़ किलोमीटर आगे जाने पर सिल्वर ग्रे कलर कर टाटा सूमो सामने से आती हुई नजर आई। सूमो से निकले सात-आठ लोगों ने एमएलए की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उस गाड़ी में सवार सातों लोग मारे गए।