
रिपोर्टर- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया यूपी
बीएचयू में संस्कृति के प्रोफेसर फिरोज खान के समर्थन में उतरे बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह । बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा सभी नेता तुरंत इस आंदोलन को खत्म कराए और छात्रों को समझाये । वही बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस द्वारा मुख्य मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा|
दरअसल शिव सेना पर हमला करते हुए कहा कि जो जैसी सोच का होता है उसको उसी पेंच से पटकनी दिया जाता है सिद्धान्त विहीन आदमी को सिद्धान्त छोड़कर भी दंडित किया जाता है जो हमारे नेताओं ने कर दिखाया है ।
बॉलीवुड जगत में छाया सन्नाटा , हाउसफुल 4 और मरजावां के साउंड एडीटर की हुई मौत…
वहीं बीजेपी विधायक यही नही रुके उन्होंने एन सी पी प्रमुख शरद पवार की तुलना नर्तकी से करते हुए कहा कि जिस तरह नर्तकी अपनी बात मनवाने के लिए किसी को कुछ भी कर सकती है वही हाल शरद पवार जी का है ।