भाजपा प्रत्याशी चुनाव नतीजों से पहले पहुंचे भगवान के दर, मांगी ये मुराद

नैनीताल ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने मंगलवार को घोड़ाखाल मंदिर पहुंचकर गोलज्यू का आशीर्वाद लिया। इससे पहले भवाली पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।

भाजपा प्रत्याशी

वह श्यामखेत नानतिन आश्रम भी गए। भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश गुरुरानी ने बताया कि मंगलवार को अजय भट्ट ने घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर और नानतिन आश्रम श्यामखेत जाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह नैनीताल पाषाण देवी मंदिर के दर्शन के लिए भी गए।

नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता में अजय भट्ट ने पार्टी विधायक और मंत्रियों की ओर से की जा रही बयानबाजी पर कहा कि इन मामलों की जांच की जा रही है। कहा कि पहले भी ऐसे मामलों का निपटारा कराया गया है, लेकिन अब भी ऐसे हालात हो रहे हैं, जिसकी जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मानिक चैक में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू 

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से पार्टी के मतगणना अभिकर्ताओं को चौकसी बरतने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई धड़े हैं और उनको अपनों से ही डर है। भट्ट ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया। कहा कि जनता ने राष्ट्र हित और देश की सुरक्षा के लिए भाजपा को दोबारा जिम्मेदारी देने का मन बनाया है।

LIVE TV