मानिक चैक में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू 

रिपोर्ट: Kuldeep Awasthi/झाँसी

झांसी। कोतवाली थाना इलाके के बेहद व्यस्तम इलाके में बुधवार की सुबह आग लग गई। जिसकी जानकारी मिलने पर मानिक चोक स्थित मंगल कृष्ण काम्पलेक्स पहुंची दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत से काबू पाया।

आग की विकरालता का अंदाज से इस बात से लगाया जा सकता है कि देखते ही देखते लाखों रूपए का प्लास्टिक आइटम जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग बुझाने में सिविल डिफेंस के सदस्यों ने भी महती भूमिका निभायी।

भीषण आग

मानिक चोक इलाका बेहद व्यस्तम क्षेत्र माना जाता है। जहां अतिक्रमण की वजह से रास्ते और भी ज्यादा सकरे हो गए है। बुधवार की सुबह जानकारी मिलीं कि मंगल कृष्ण काम्पलेक्स में बिरला प्लास्टिक और अभिनव फैंशन का माल गैलरी में रखा हुआ था जो धूं धूं कर जल रहा है।

आग किन कारणों से लगी ये साफ नहीं हो पा रहा हैं जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने फायर मैन मो0 इशहाक हाशमी के निर्देशन में टीम ने आग पाया काबू पाया।

एटा में बुज़ुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
अंकुर बट्टा के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की ओर से आग पर काबू पाने के लिए शुभम टण्डन, विजय मिश्रा, आलोक मिश्रा और शुभम बिधौलिया ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया।

उस वक्त तक अभिनव फैंशन का काफी कपड़ा और बिरला प्लास्टिक का माल जलकर खाक हो चुका था। इस बारे में क्षेत्रवासी लेखपाल महेश गुप्ता ने बताया कि अगर ये हादसा दिन के वक्त हुआ होता तो यहां पर दमकल गाड़ियां नहीं पहुंच पाती। यहां पर बेतरतीब तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है।

LIVE TV