भाजपा नेता और दुकानदारों में अवैध कब्जे को लेकर हुई मारपीट, नगर निगम के अधिकारी मौके पर

REPORTER-SANJAY PUNDEER–HARIDWAR

 

 

हरिद्वार-  उप नगर कनखल में चौक बाजार में रानी गली में आज नगर निगम की टीम दुकानदारों के अवैध कब्जे को लेकर पहुंची तो दुकानदारों के दो गुटों में हाथापाई हो गई और जमकर मारपीट हुई।

मारपीट

नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी जान बमुश्किल से बचाई और समाजसेवी विजय कुमार गुप्ता ने बीच बचाओ कराया. झगड़ा शांत हुआ , अभी भी वहां तनाव जारी है. नगर निकायों ने पुलिस को बुलाया.

जनरल ओबीसी कर्मचारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की

कनखल चौक बाजार में भाजपा नेता हरिओम अनेजा और अन्य दुकानदारों का दुकानों में अवैध कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. आज नगर निगम की टीम जब कनखल चौक बाजार में रानी की हवेली में इस मामले को लेकर पहुंची तो वहां पर नगर निगम के अधिकारियों के सामने भाजपा नेता और अन्य दुकानदारों की पहले कहासुनी हुई. कहासुनी मारपीट में बदल गई. नगर निगम के अधिकारियों ने मौके पर पुलिस को बुलाया.

पुलिस ने मामले को संभाला, नगर निगम के दुकानदारों का कहना है कि भाजपा नेता ने अवैध कब्जा कर नगरपालिका की सीढ़ी तोड़ दी और गैलरी पर कब्जा कर लिया. भाजपा नेता हरिओम अनेजा ने दुकानदारों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है.

LIVE TV