जनरल ओबीसी कर्मचारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की
REPORTER-BALWANT RAWAT
टिहरी-उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर यहां नरेंद्र नगर में स्थित विभिन्न विभागों के जनरल ओबीसी एम्पलाई कर्मचारियों ने पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक करके प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि, जनरल ओबीसी कर्मचारी माननीय उच्चतम न्यायालय के पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने को लेकर प्रदेश सरकार से इसे लागू करने, पदोन्नति में लगी रोक को बिना आरक्षण दिए तत्काल पदोन्नति करने, सीधी भर्ती के नवीन रोस्टर प्रणाली को यथावत रखे जाने, 11 सितंबर 2019 को प्रदेश सरकार द्वारा पदोन्नति पर रोक लगाए जाने के शासनादेश की कर्मचारियों ने यहां प्रतियां जला डाली और त्रिवेंद्र सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए कि ” अभी तो दिल्ली हारी है, 22 में उत्तराखंड की बारी है”.
यह भी बता दें कि, 2 मार्च से प्रदेश संगठन के आव्हान पर तमाम जनरल ओबीसी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं और ऐसे दफ्तर जहां ओबीसी इंप्लाइज कर्मचारी ही तैनात हैं खाली पड़े हैं.