बसपा के छह नेता हुए भाजपा में शामिल, हृदय नारायण दीक्षित बने मुख्य प्रवक्ता

बसपालखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की मुश्किल कम होने का नाम नही लें रही है। बसपा नेताओं का दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने हृदय नारायण दीक्षित को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया है।

बसपा के आजमगढ़ से विधायक और पूर्व मंत्री कृष्णा मुरारी विश्‍वकर्मा समेत कई नेता मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ।

बीजेपी में शामिल होने वालों में रायबरेली से बसपा के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से बसपा के ब्‍लॉक प्रमुख सुधीर कुमार सिंह, हरदोई से यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे और छह बार विधायक रहे रामपाल वर्मा और हरदोई से पूर्व विधानसभा प्रत्‍याशी राजाबक्‍श सिंह हैं।

ये सभी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया हैं। बता दें, कि 2017 विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है।

मालूम हो कि, इससे पूर्व भी बहुजन समाज पार्टी के कई दिग्‍गज नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इनमे कई ऐसे नेता भी है, जिन्‍हें बसपा अध्‍यक्ष मायावती के बेहद करीबी माना जाता था।

LIVE TV