भाजपा और सपा नेता की आपस में हुई झड़प, पुलिस व महिलाओं के साथ की अभद्रता

बर्रा में मंगलवार में मंगलवार की रात को सपा और भाजपा नेता आपस में भिड़ गये। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस हंगामे के बीच वहां पपर मौजूद पुलिस व महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। बड़ी ही मुश्किल से पुलिस ने दोनों पक्षों को कार्रवाई का आशा देकर वापस लौटाया।

बर्रा के रहने वाले भाजपा नेता आलोक मिश्रा का ने आरोप लगाया कि वह तात्याटोपे नगर जा रहे थे। उसी बीच कारगिल पेट्रोल पंप के पास पूर्व पार्षद और सपा नेता आशा सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने कार ओवरटेक करके उनकी कार के आगे लगा दी। उसके बाद पूर्व पार्षद का बेटा और उसके तीन साथियों ने मिलकर उनसे मारपीट की और जेब में पड़े 2400 रुपये लूटने के बाद जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गये।

सपा नेता आशा सिंह के बेटे का कहना है कि वह अपने काम से एमएलएम चौराहे जा रहे थे। रास्ते में भाजपा नेता ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी समेत चार लोगों के साथ मिलकर उनकी कार रोककर मारपीट की और उनकी सोने की चेन और 10,900 रुपये लूट लिए। साथ ही तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। वहां पर मचे हंगामे को सुनकर क्षेत्रीय लोग जमा हो जिससे आरोपी लोग वहां से फरार हो गये।

घटना होने के बाद दोनों पक्षों के समर्थक थाने पहुंचकर हंगामा मचाने लगे। हंगामे को रोकने के लिए के पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। चौकी प्रभारी जनता नगर अर्पित तिवारी और चौकी प्रभारी गुजैनी दिवाकर पांडेय से वहां पर मौजूद लोगों की झड़प भी हुई।

बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं से अभद्रता की। आरोप यह भी है कि भीड़ एक पक्ष के हिस्ट्रीशीटर को थाने से छुड़ा ले गई। थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। दोनों की तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।

LIVE TV