भदोही में जोरदार सड़क हादसा, 4 घायलों की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार तड़के एक कंटेनर ने श्रद्धालुओं की बस में टक्कर मार दी। जिसमें आठ यात्री घायल हो गए। आठ में से चार घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

सड़क हादसा

बुधवार तड़के जिले के ऊंज थानाक्षेत्र के सूफीनगर इलाके में राजमार्ग 2 पर बिहार के श्रद्धालुओं से भरी दो बस खड़ी थीं। जिसमें पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे खड़ी बस आगे की बस को धक्का मारते हुए पलट गई। दोनों बसों में कुल 8 यात्री मौजूद थें।

जिसमें सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में अभय कुमार साहनी(32) पुत्र रामदेव साहनी निवासी रजईपुर बिहार, सुभाष ठाकुर(46) पुत्र केदार प्रसाद निवासी धलवाना बिहार, शिव कुमार(39) पुत्र चंद्रदीप तिवारी निवासी रजईपुर बिहार, नारद राय (35) पुत्र स्व. चंद्र देव निवासी कल्याणपुर बिहार, बीरबल साह(58) पुत्र नथुरी साह निवासी बखरी बिहार, वकील यादव(36) पुत्र लालचंद यादव निवासी बखरी कल्याणपुर बिहार, राजू(35) पुत्र बाबूलाल यादव निवासी बड़वा बखरी मोतिहारी बिहार, नगीना यादव(60) निवासी बड़वा बखरी शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने लापता हुए पायलट के बारे में जो बताया उससे परेशान हो जाएगा देश

आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी गोपीगंज में भर्ती कराया। जहां पर चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायलों ने बताया कि वे प्रयागराज कुंभ से स्नान करके गंगाजल लेकर बिहार के प्रचीन शिव मंदिर में चढ़ाने के लिए वापस जा रहे थें। सुबह जब वे सभी बस रोक कर आराम कर रहे थें, तभी यह हादसा हो गया।

LIVE TV