विदेश मंत्रालय ने लापता हुए पायलट के बारे में जो बताया उससे परेशान हो जाएगा देश

आज पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टरों में हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और वापस जाते हुए बम भी गिराए. इस घटना में किसी नुकसान की खबर नहीं है. पाकिस्तान के इस लड़ाकू विमान को भारतीय सेना ने नौशेरा के लाम वैली में मार गिराया. इस पर आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवीश कुमार बताया, ”भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक फाइटर एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. इस दौरान हमारा MiG 21 विमान क्रैश हो गया. इस कार्रवाई में एक पायलट लापता है. पाकिस्तान ये कह रहा है कि वो पायलट उसकी कस्टडी में है. हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं.”

एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आज सुबह पाकिस्तानी विमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया और बम गिराया. खबरों के मुताबिक करीब तीन किलोमीटर की भारतीय सीमा में ये विमान घुसे थे. पाकिस्तानी विमान से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. बाद में भारतीय वायुसेना ने इस पाकिस्तानी विमान को मार गिराया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के तीन विमान भारत में दाखिल हुए थे.

4 मंजिला इमारत ढही,पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आज, पाकिस्तानी वायुसेना ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में रहते हुए नियंत्रण रेखा के पार हमला किया.” कार्यालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने इसलिए गैर सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया और यह ध्यान में रखा कि किसी की जान न जाए और आसपास कोई नुकसान न हो. इसका एकमात्र उद्देश्य हमारे अधिकारों, इच्छा और क्षमताओं को दिखाना था. हमारा मकसद तनाव को बढ़ावा देना नहीं है लेकिन अगर मजबूर किया गया तो हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’

LIVE TV