भदोही के बीजेपी विधायक पर पोलिंग ऑफिसर से मारपीट का आरोप

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही

भदोही लोकसभा क्षेत्र के औराई के लक्षमणा बूथ पर पर पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

एसपी ने बताया  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है। उधर, बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्र ने इस मामले में आयोग से बख्त कार्रवाई की मांग की है।

भदोही विधायक

औराई के लक्षमणा बूथ पर ड्यूटीरत पीठासीन अधिकारी राधेश्याम का आरोप है कि औराई के भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर ने बूथ में घुस कर उनके साथ मारपीट की।

इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पीठासीन अधिकारी का औराई में मेडिकल कराया गया। यह मामला कमिश्नर आनंद सिंह और और डीआईजी पियूष श्रीवास्तव तक भी पहुंचा।

उधर, पीठासीन अधिकारी राधेश्याम  की तहरीर पर भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। एसपी राजेश एस ने बताया कि घटना के बाद आरोपित लोग पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गए।

बताया कि कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ, देररात प्रेसवार्ता कर बसपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र ने इसकी निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। कहा कि विधायक भाष्कर ने बूथ में घुस कर कैप्चरिंग करने का प्रयास किया है।

आगरा के लोगों ने पेश की सर्वधर्म समभाव की मिशाल, रमजान में करते हैं सभी प्रबंध

बड़ी बात यह है कि आरोपी विधायक दीनानाथ ने शोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीठासीन अधिकारी पर बसपा को मतदान कराने का आरोप मढ़ा है। कहा कि पीठासीन  कुछ महिलाओं की बसपा को वोट कर रहे थे। इसकी महिलाओं ने भी तहरीर थाने में दी है।

LIVE TV