बेहद खास है सावन का महीना, बन रहे हैं विशेष योग

भगवान शिवनई दिल्ली : सावन आते ही हर जगह हरियाली और मौसम खुशनुमा हो जाता है. भगवान शिव के भक्त इस पूरी दुनिया में मिल जाएंगे और सावन का ये महीना शिव और उनके भक्तों के लिए बेहद खास होता है. जुलाई के दूसरे सप्ताह से सावन महीने की शुरुआत हो रही है. सावन की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है. साथ ही इस बार विशेष योग भी बन रहा है. ये खास योग कई वर्षों के बाद बन रहा है.

आज के दिन जन्मे लोगों का भाग्यफल

10 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहा है. इस बार सावन महीने पांच सोमवार हैं. ये पवित्र माह सोमवार से ही शुरू होगा और सोमवार को ही इसका समापन 7 अगस्त को होगा.

हिन्दू महिलाओं की सारी मन्नतें पूरी करती हैं ये मुस्लिम देवी, हर खास मौके पर होती है पूजा

इस बार सावन माह में तीन सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. पहला सोमवार सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू होगा और आखिरी सोमवार के सर्वार्थ सिद्धि योग में खत्म भी होगा. सर्वार्थ सिद्धि योग बहुत शुभ है. इस दिन की गई पूजा या हवन-यज्ञ का महत्व अधिक होता है.

श्रावण मास के हर सोमवार को भोलेनाथ की बेलपत्र, दूध, दही, चावल, पुष्प, गंगाजल सहित पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.

LIVE TV