इस मंदिर में मगरमच्छ करता है भगवान विष्णु की पहरेदारी

भगवान विष्णु की रखवालीभारत में मान्यताएं हमेशा से ही एक अलग स्थान रखती हैं। इस देश की मान्यताएं सिर्फ यहीं नहीं बल्कि विदेशों तक में प्रचलित हैं। लेकिन अपने ही देश में ऐसी भी मान्यताएं हैं जिन्हें हमने कभी सुना तक नहीं होगा और ये सिर्फ उस विशेष स्थान तक ही सीमित हैं। ऐसी ही एक मान्यता है केरल के मंदिर में। बताया जाता हैं कि यहाँ भगवान विष्णु की रखवाली एक मगरमच्छ करता है।

यह भी पढ़ें:- पूर्वज करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी, पितृपक्ष में रखें इन बातों का ध्‍यान

भगवान विष्णु की रखवाली ‘बबिआ’ के जिम्मे

केरल का अनंतपुर मंदिर जो कासरगोड में स्थित है, यह केरल का एकमात्र झील मंदिर है। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि इस मंदिर का रक्षक एक मगरमच्छ है। यह मगरमच्छ ‘बबिआ’ नाम से प्रसिद्ध है।

यह मंदिर भगवान विष्णु (भगवान अनंत-पद्मनाभस्वामी) का है और करीब दो एकड़ की झील के बीचों-बीच बना है। मान्यता है कि मंदिर की झील में रहने वाला यह मगरमच्छ पूरी तरह शाकाहारी है और मंदिर के पुजारी अपने हाँथ से इसके मुंह में प्रसाद खिलाते हैं। यही नहीं प्रसाद के अलावा भी यह मगरमच्छ शाकाहारी भोजन ही खाता है।

यह भी पढ़ें:-जानिए… क्यों रखते हैं शनिदेव अपने पिता सूर्यदेव बैरभाव

इस मंदिर में एक मान्यता यह भी है कि मंदिर की रक्षा करने वाले मगरमच्छ की अगर मौत हो जाये तो दूसरा मगरमच्छ रहस्यमयी ढंग से आ जाता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV