योगी का ये फरमान बना सरकारी कर्मचारियों के लिए आफत, इस एक्शन से हो जाएगा काम तमाम

भगवान राम के जयकारेगोरखपुर। यूपी का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। गोरखपुर में दूसरे दिन भी योगी को देखने और अपनी समस्याएं सुनाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। जहां योगी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान भगवान राम के जयकारे भी लगाए।

योगी ने दूसरे दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा इस बड़ी जीत के साथ साथ हमारे कंधो पर जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है। जिसे हमें किसी भी परिस्थिति में मिलकर पूरी करनी होगी। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आप लोगों को कहीं भी कुछ भी गलत दिखे तो मुझे बस एक मैसेज करें। इस मैसेज के बाद तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी। योगी ने यह भी कहा कि अधिकारी कार्यों की मॉनिटरिंग कर सही रिपोर्ट जन-प्रतिनिधियों को सौंपे। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में अब कोई भूखा नहीं सोएगा।

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी सत्ता में आने के बाद जिनका इरादा मौज-मस्ती करने का है वो अभी से बाहर का रास्ता देख लें नहीं तो मजबूरन मुझे ही एक्शन लेना पड़ेगा। योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बाकी है और इस बार मुझे पहले से भी अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश है। उत्तर प्रदेश में अब सड़कों पर गड्ढा नहीं होगा, भ्रष्टाचार नहीं होगा, अंधेरा मुक्त हो जाएगा प्रदेश। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का प्रदेश बनाने के लिए हमें रोजाना 20 घंटे काम करना होगा।

सीएम के इस संबोधन से पहले एक शख्स ने कर्जमाफी की मांग को लेकर गोरखनाथ मंदिर के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। हांलाकि लोगों ने उसे बचा के अस्पताल भेज दिया है।

होम गार्ड कॉन्स्टेबलों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

गोरखपुर में प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखधाम मंदिर के बाहर होम गार्ड कॉन्स्टेबलों ने भी अपनी मांगो के एवज में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उन्हे नियमित किया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने गोशाला में गायों के साथ समय भी बिताया। उन्होंने कहा कि गाय की सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

LIVE TV