फैंस के लिए ब्लैकबेरी लाया कीबोर्ड वालेे आखिरी 2 स्‍मार्टफोन, नए हैं फीचर 

ब्लैकबेरीब्लैकबेरी ने भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन बिजनेस बंद कर दिया है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने भारत में इसके दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन DTEK 50 और DTEK60 लॉन्च हुए हैं। हालांकि वो पहले ही बन चुके थे। लेकिन कंपनी QWERTY कीबोर्ड वाले ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स के लिए एक कीबोर्ड वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, और यह उसका आखिरी फोन होगा।

ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन शेन ने कहा है,’ हम लोगों से वादा करते हैं कि हमारे पास एक कीबोर्ड वाला स्मार्टफोन है’।  गौरतलब है कि कंपनी हार्डवेयर बिजनेस बंद होने से कुछ पहले से कंपनी ने अपना एक स्मार्टफोन टीएलसी कंपनी से बनवाया था।

इसके बाद कंपनी ने दूसरा स्मार्टफोन भी उसी कंपनी से बनवाया।  यानी ब्लैकबेरी द्वारा खुद से बनाया जाने वाला आखिरी स्मार्टफोन Priv होगा। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि अगले छह महीने में एक कीबोर्ड वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

DTEK 50 में ये है खास

DTEK 50 एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो पर चलेगा, लेकिन इसमें ब्लैकबैरी के कई प्री लोडेड एप्स मिलेंगे।  इनमें सबसे पॉपुलर ब्लैकबेरी हब, DTEK, पासवर्ड कीपर, बीबीएम और ब्लैकबेरी कैलेंडर शामिल हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।  माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  सेल्फी के लिए भी इसमें फ्लैश दिया गया है साथ ही बेहतर क्वालिटी के लिए फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।  इसका सॉफ्टवेयर केमोबेश Priv जैसा ही है और इसकी बैट्री 2,610mAh की है।

कंपनी ने इसकी सिक्योरिटी के बारे में बताते हुए कहा है कि इसमे दिया गया DTEK एप यूजर्स को सिक्योरिटी के बारे में बताएगा।  स्मार्टफोन में किसी तरह का खतरा या मैलवेयर होने पर यह उसे ठीक भी करेगा।

DTEK 60 में खास

5.5 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।  इसके अलावा इसमें लगाया गया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 है जो फिलहाल काफी फास्ट माना जाता है।  इसकी मेटल की है और डुअल ग्लास फिनिश दिया गया है।  देखने में यह DTEK50 से बेहतर लगता है।

इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हाई रेज कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इसमें 21 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।  सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  इसकी बैट्री 3,000mAh की है।  इसमें यूएसबी टाइप सो पोर्ट दिया गया है।

इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बना कंपनी का सबसे सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और आने वाले दिनों में इसमें एंड्रॉयड नूगट भी दिया जाएगा।  इसके अलावा ब्लैकबेरी के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी ब्लैकबेरी हब और कैलेंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

LIVE TV