सामने आया ब्रैड पिट का दर्द, एक बार फिर देंगे बलिदान
लॉस एंजेलिस| एक्टर ब्रैड पिट ने फिल्मकार टेरेंस मैलिक की नई फिल्म ‘वॉएज ऑफ टाइम’ के प्रीमियर में रेड कार्पेट पर चलने का कार्यक्रम ‘पारिवारिक स्थिति’ का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ ने जानकारी दी है कि पिट को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को कैलिफोर्निया साइंस सेंटर में आयोजित फिल्म के प्रीमियर में शामिल होना था।
यह भी पढ़ें; अन्ना हजारे को भा गए कपिल, कहा- हम दोनों का मकसद एक
लेकिन एंजेलिना जोली से होने वाले तलाक लेने के मद्देनजर उन्होंने प्रीमियर में नहीं शामिल होने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें; अब कंगना को देखिए Pink में, बन गई ‘वुमन ऑफ द ईयर’
ब्रैड पिट के हालात
पिट ने बताया कि मैलिक की फिल्म में ब्रह्मांड की उत्पत्ति व धरती पर जीवन की परख की गई है।
पिट ने कहा, “मैं इस तरह की आकर्षक और शैक्षिक परियोजना का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं, लेकिन फिलहाल मैं पारिवारिक स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और इस असाधारण फिल्म की ओर से लोगों का ध्यान नहीं हटाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि सभी लोग यह फिल्म देखें।”
जोली ने 12 साल तक साथ रहने के बाद पिछले सप्ताह पिट से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है।