ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुईज इनासियो आए जेल से बाहर , दोहराया अपने संकल्पों को

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा जेल से अब बहार आ चुके हैं। वहीं म देखा जाए तो उन्होंने बाहर निकलते ही दक्षिणपंथी सरकार और ताकतों के खिलाफ अपने संकल्प को दोहराया गया हैं।

 

बतादें की उन्होंने सरकार पर अन्याय करने और गलत तरीके से उन्हें जेल में बंद करने का आरोप लगाया। दा सिल्वा ने शुक्रवार देर रात को समर्थकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘वे नहीं जानते हैं कि 74 वर्षीय एक जुनूनी शख्स का सामना करने का क्या परिणाम होगा।

 

धरती पर मिली एक ऐसी जगह जहां जीवन है नामुमकिन!

दरअसल कैंसर को मात दे चुके दा सिल्वा ने वर्ष 2003 से 2010 तक ब्राजील का नेतृत्व किया था और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बन गए थे। उन्हें जेल से मुक्त करने का आदेश देते हुए देश की सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि किसी व्यक्ति को तभी जेल भेजा जा सकता है, जब उसकी सभी अपीलों पर निर्णय हो जाए।

LIVE TV