बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्‍यू पर ‘मॉम’ ने की बोलती बंद

बॉलीवुड में जाह्नवीमुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों हर कोई स्‍टार किड्स के डेब्‍यू की बात कर रहा है। कभी सारा अली खान तो कभी जाह्नवी कपूर दोनों की बॉलीवुड एंट्री पर चर्चा बनी हुई है। बॉलीवुड में जाह्नवी के डेब्‍यू के सवालों पर श्री देवी ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई।

श्री देवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं। बॉलीवुड में साल 2012 के बाद से श्री देवी पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। उनकी पिछली फिल्‍म ‘इंग्ल‍िश विंग्लिश’ थी। पांच सालों बाद अब वह फिर से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली हैं। बीते दिन उन्‍होंने अपनी फिल्‍म ‘मॉम’ का ट्रेलर लॉन्‍च किया है।

फिल्‍म मॉम की ट्रेलर लॉन्‍चिंग के दौर श्री देवी अपने पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों के साथ नजर आईं। इस मौके पर श्री देवी ने अपने करियर एक्सपीरिएंस के साथ अपनी बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्‍यू पर भी बात की।

श्री देवी ने बताया कि वह अपनी हर फिल्‍म को अपने करियर की पहली फिल्‍म समती हैं। हालांकि ‘मॉम’ उनके करियर की 300वीं फिल्‍म लेकिन फिर भी वह इसे अपनी पहली फिल्‍म की तरह समझ रही हैं। लॉन्‍चिंग के मौके पर श्रीदेवी को दोनों बेटियों के साथ देखकर हर किसी को बॉलीवुड में जाह्नवी के डेब्‍यू पर कुछ नया पता चलने की उम्‍मीद थी।

बेटी जाह्नवी के डेब्‍यू पर सवाल पूछे जाने श्रीदेवी ने ऐसा जवाब दिया जिसने सबको चुप कर दिया। श्री देवी के मुताबिक यह मौका मॉम के ट्रेलर की लॉन्‍चिंग का हैं तो सबको जाह्नवी की मॉम के बारे में बात करनी चाहिए, न कि जाह्नवी के बारे में।

LIVE TV